इसकी बहन की मजे मजे Iski Bhen Ki Maje Maje Song Lyrics In Hindi – Preet Sandhu

इसकी बहन की मजे मजे Lyrics in Hindi sung by Preet Sandhu. The song is written by Preet Sandhu and music composed by Preet Sandhu.

इसकी बहन की मजे मजे || Iski Bhen Ki Maje Maje Song Lyrics Details

Song Title – इसकी बहन की मजे मजे

Singer – Preet Sandhu

Music – Preet Sandhu

Lyrics – Preet Sandhu

Director – Mintu Plaha

 

इसकी बहन की मजे मजे Iski Bhen Ki Maje Maje Song Lyrics In Hindi

 

खौ पिउ ऐश क्रू मेरी मर्जी
हेश क्रु कैश क्रु मेरी मर्जी
तू मुझे पापा बोले तेरी मर्जी
तेरा दूसरा माई पापा चाहे हू माई फ़र्ज़ी
अरे रोड पे कोठी हो, कोठी में गाड़ी हो, गाड़ी के अंदर एक कन्या कुंवारी हो, और बैंड जे बड़ी हो
मंद मंद प्रकाश थोड़ी जगे जगे

इसकी बहन की मजे मजे
रे इसकी बहन की मजे मजे

गांव माई सेठ, लगे छोरा है टांच
दारू की बोतल से आता है लंच
खर्चे या परचे फिकर कोई ना
मेरा ताऊ थानेदार या चाचा सरपंच
फॉर्च्यूनर मा गेदा, मेरे साथ घने छोरे
हम गुमटे मजे में, मेरे एंटी है रोरे
नहीं इक्का, नहीं दूजा मेरा चलता है सिक्का
नम्म ही है छोटा कांड बड़े बड़े
इसकी भेन की मजे मजे

जान लेवा आफत हू माई जान ले तू छोरे
बड़े कम्म की चीज़ हु संभाल ले तू छोरे
हुस्न के दरिया माई भीग के माई
नशीली आँखों से जम ले तू छोरे
सारा ज़माना मुझे चाहता है पाना
मजे साथ मेरे ये चाहता उडाना
मेरे दिल को चुराना, मेरी नींद उड़ाना
मेरे नम्म का चाहता ह तत्तो बनना
छोरा मस्त मलंग माई भी उड़ती पतंग
कहीं कट नहीं माई जाउ डर लागे लागे

इसकी बहन की मजे मजे

ज़मीन अजे विच जीटी रोड
मात्र खाता एजे 5 6 क्रूड
थाईलैंड की यात्रा फिर से शुरू होगी
इस्की बेन की भूलभुलैया भूलभुलैया
रे इस्की बहन की भूल भुलैया

जिम माई जायो, डम्बल उठाओ
डोला हो पंप, मरर वो जंप
सब लड़कियाँ बोले मेरे को
कितने हैंडसम लगे लगेंगे

इस्की बेन कि ਮਜ਼ੇ ਹੀ ਮਜ਼ੇ
और भी बहुत कुछ

एक बोहती होवे चाहे छोटी होवे
लगी नौकरी ते कमयी मोती होवे
वो कमावे मनु खलावे
चारो पसेयो सलाम मनु बाजे बाजे

एस्की भेन की भूलभुलैया भूलभुलैया
रे इसकी बहन की मजे मजे

 

Music Video of  इसकी बहन की मजे मजे || Iski Bhen Ki Maje Maje Song

इस गाने को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Image & Video Credit : Owner of the Song.

Leave a Comment